◼️ पत्थर व लकडी़ माफिया बैखोफ होकर दे रहा तस्करी को अंजा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
*लोहाली – रूपसिंह धूरा – हरतोला मार्ग पर स्थित ताडी़खेत क्षेत्र में तस्कर लगातार पुलिस, प्रशासन व वन विभाग को चुनौती दे रहे हैं। धड़ल्ले से जहां-तहां पहाड़ी का सीना चीर पत्थर निकाल वाहनो के जरिए हरतोला क्षेत्र में भेजे जा रहे है। कई जगह जंगलों में हरे भरे पेड़ों पर आरी चला तख्ते बल्ली बनाकर तस्करी की जा रही है। लोगों ने तस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है।ताड़ीखेत क्षेत्र में पत्थर व लकड़ी तस्कर खुलेआम पुलिस, प्रशासन वन विभाग को चुनौती दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई जगह पहाड़ी खोज रात के वक्त पिकअप वाहन के माध्यम से पत्थर हरतोला क्षेत्र को भेजे जा रहे हैं। पत्थर तस्करी से सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है। कई जगह लकड़ी तस्करी भी जोरो पर हैं। पूर्व में जंगलों में लगे तख्ते बल्ली के चट्टे इसकी बानगी भर हैं। अब तस्कर लकड़ी चीरने वाली मशीनों के माध्यम से भारी भरकम पेड़ों की बलि तक दे रहे हैं। तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं बावजूद पुलिस प्रशासन व वन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। गांव के लोगों ने लगातार बढ़ रही तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।