◼️ तीन दिन से परेशानी झेल रहे सैकडो़ लोग
◼️ मोबाइल बन गए खिलौने, सिग्नल न होने से फजीहत झेल रहे लोग
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))),,
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में तमाम क्षेत्रों में जिओ कंपनी के नेटवर्क गायब हो जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। मोबाइल खिलौने बन चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब, नैनीपुल, खीनापानी, सुयालबाडी़ आदि तमाम क्षेत्रों में इन दिनों जियो कंपनी के सैकडो़ उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जिओ कंपनी के नेटवर्क ना होने से लोगों के मोबाइल खिलौने बन चुके हैं। नेटवर्क के गुल होने से तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारी भी परेशान है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिओ कंपनी के नेटवर्क ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुबेर सिंह जीना ने तत्काल व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग भी जिओ कंपनी के अधिकारियों से की है।