◼️ स्मैक खरीदने के लिए चोरी कर लिया लोहे का पाइप
◼️ मय पाइप पुलिस ने किया दो युवको को गिरफ्तार
◼️ कैंचीं क्षेत्र से चोरी कर भवाली कबाडी़ को बेचने के थे फिराक में

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तराई के बाद अब पहाड़ में स्मैक तेजी से पांव पसार रही है। पहाड़ की युवा तेजी से स्मैक के लती हो रहे हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। कैंची क्षेत्र में नशे के लिए युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने भी मय माल दो युवको को गिरफ्तार कर लिया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व लोहे का पाइप चोरी होने के मामले में भवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ के निर्देश पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने घटना की जांच शुरू की। बीते 15 अगस्त की शाम चोरी की घटना में लिप्त सुयालखेत (सुयालबाडी़) हाल निवासी कैंची, पंकज कुमार आर्या तथा उसके साथी कैंची निवासी डूंगर सिंह बिष्ट को पुलिस ने लोहे के पाइप के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह कबाड़ी को बेचने के लिए पाइप चोरी कर रहे थे। स्वीकार किया कि स्मैक पीने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने तल्ला कैंची स्थित पंचक्की के समीप लोहे के पाइप को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में कांस्टेबल प्रयास जोशी, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।