◼️ बेतालघाट पुलिस ने शुरु की जांच
◼️ गंभीर रूप से घायल के भाई ने पुलिस को सौंपी है तहरीर
◼️ खेत में जाते वक्त किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट गांव में खेत की ओर जा रहे किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। घायल किसान के भाई ने बेतालघाट पुलिस को तहरीर सौंप न्याय की गुहार लगाई थी। थानाध्यक्ष बेतालघाट ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
मामला बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती ऊंचाकोट गांव के तल्ला गांव का है। राम सिंह बोहरा ने बेतालघाट पुलिस को तहरीर दे बताया था कि बीते आठ अगस्त को उसका भाई कृपाल सिंह बोहरा शाम के वक्त खेत की ओर जा रहा था कि तभी पूर्व से रंजिश रखने वाले स्थानीय फकीर सिंह बोहरा से बहस शुरू कर दी। वाद विवाद के बीच आपा खोय फकीर सिंह घर से कुल्हाड़ी लेकर दोबारा कृपाल पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे कृपाल गंभीर रूप से घायल हो गया तथा फकीर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में कृपाल को सीएचसी बेतालघाट ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। राम सिंह ने आरोप लगाया कि घटना को काफी दिन बीतने के बावजूद फकीर सिंह खुला घूम रहा है जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। राम सिंह ने फकीर सिंह पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर थाना बेतालघाट में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद अब पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाऐगी।