◼️ कल 16 अगस्त को पूजा अर्चना के बाद होगा कलश यात्रा का आयोजन
◼️रोजाना सात से साढे़ नौ बजे तक भजन संध्या
◼️सभी तैयारियां पूरी, कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित पिलखोली क्षेत्र में कल 16 अगस्त से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश होगा। रोजाना ढाई से शाम साढे़ पांच बजे तक कथा व्यास कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
पिलखोली स्थित गुरु गोरखनाथ धूणी में कल 16 अगस्त को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रातः आठ बजे से कलश यात्रा का आयोजन होगा। रोजाना ढाई से साढे़ पांच बजे तक कथा व्यास श्री श्री 108 श्री महंत श्री रमेश दास भक्तों को कथा सुनाएंगे। रोजाना शाम सात से रात्रि साढे़ नौ बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 19 अगस्त को मध्य रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तथा 23 अगस्त को पूर्णाहुति तथा महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।