◼️सरकारी, गैर सरकारी तथा विद्यालयो में हुआ ध्वजारोहण
◼️ भारत माता के जयकारों से गूंज उठा समूचा क्षेत्र
◼️ विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने निकाली प्रभातफेरी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालयो में ध्वजारोहण हुआ। मिष्ठान वितरण कर आजादी की खुशी मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र में जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत, तहसील कोश्या कुटोली में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, चौकी खैरना में दिलीप कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य राज सिंह, बेतालघाट थाने में एसओ मनोज नयाल ने ध्वजारोहण किया। वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। बाद में मिष्ठान वितरण भी हुआ। कई सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों तथा विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर खैरना तथा आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय गरमपानी के नौनिहालों ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। समीपवर्ती टूनाकोट क्षेत्र में नौनिहालों ने भारतीय ध्वज हाथों में ले भारत माता के जयकारे लगाए। भारत मां के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। चापड़ गांव में स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने पूर्व ग्राम प्रधान हेमा राणा के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीतों के साथ तिरंगा फहराया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। सिरोड़ी, चौरसा, मल्ली पाली आदि गांवों में भी विभिन्न देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम हुए।