◼️बाजार क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे लोग
◼️ पेयजल व्यवस्था भी चरमराई हैंडपंप बना सहारा
◼️जल संस्थान व विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों में नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाजार क्षेत्र में पेयजल व विद्युत आपूर्ति चरमराने से लोगों का पारा चढ़ गया। बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे वहीं व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा। व्यापारी नेताओ ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई।
सोमवार को खैरना तथा छडा़ बाजार क्षेत्र में विद्युत तथा पेयजल आपूर्ति चरमरा जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिनभर में कई बार बिजली की आंख मिचौली से व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ। गांव से आवश्यकीय कार्य से बाजार पहुंचे लोग भी वापस लौट गए। दिनभर बिजली आपूर्ति गड़बड़ा जाने से मोबाइल भी खिलौने बन गए। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विभागीय लापरवाही के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई। हैडपंप से लोगों को पानी ढोना पड़ा। व्यापारी नेता कैलाश कांडपाल ने ठीक स्वतंत्रता दिवस के दिन ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति चरमरा जाने पर नाराजगी जताई।