शुद्ध हवा में जहर घोल रहे डामर प्लांट
गरमपानी : एक और कोरोना संक्रमण से बचने व शुद्ध आबोहवा के लिए लोग पहाड़ों को रुख कर रहे हैं वहीं पहाड़ों में लगे डामर प्लांट शुद्ध हवा में जहर घोल रहे हैं। जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने तत्काल डामर प्लांटों को गांवों से दूर हटाए जाने की मांग की है। चेताया है कि यदि मनमानी की गई तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खीनापानी क्षेत्र में लगे डामर प्लांट से उठ रहा जहरीला धुआ पहाड़ की शुद्ध आबोहवा में जहर घोल रहा है। मुनाफे के फेर में नियमों को ताक पर रखा गया है। लगातार उठ रहे धुंए से लोगों के बीमार पड़ने का खतरा भी दोगुना हो गया है। लोग शुद्ध हवा के लिए गांवों की ओर रुख कर रहे हैं पर गांव में लगे डामर प्लांट नियमों की धज्जियां उड़ा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। क्षेत्र के आसपास के लोगों का कहना है कि कई बार डामर प्लांट हटाए जाने की मांग की जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो। अब सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोगों ने तत्काल डामर प्लांट को स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि डामर प्लांट नहीं हटाया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।