Breaking-News

बरसात में खतरा बढ़ने की आशंका
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

सुयालखेत के समीप बरसाती नाले में मलवा डाले जाने से खतरा दो गुना बढ़ गया है। बारिश तेज हुई और नाला उफान पर आया तो नुकसान होने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने बरसाती नाले से मलबा हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालखेत के समीप बरसाती नाले पर मलबा डाले जाने से स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया है। लोगों का कहना है कि बरसाती नाला खोलने के बजाय पाट दिया गया है। भारी मलबा डाले जाने से खतरा दोगुना बढ़ गया है। तेज बारिश हुई तो नाले पर मलवा पड़े होने से नाले का पानी इधर-उधर फैल सकता है। जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है। लोगों का कहना है कि कई बार नाले में मलवा डाले जाने से मना किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई मनमानी कर आखिरकार बरसाती नाले को पाट दिया गया है। जिसका नुकसान बरसात में सामने आ सकता है। लोगों ने बरसाती नाले की सफाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया गया तो ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन शुरू करेंगे।