◼️ बगैर सत्यापन व पंजीकरण के गांवो में चला रहे व्यवसायिक गतिविधि
◼️ विभिन्न व्यापारिक संगठनो से जुडे़ लोगो ने जताई नाराजगी
◼️ गांवो में चोरी की वारदात बढ़ने तथा माहौल अंशात होने का भी आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाहरी राज्यों से ग्रामीण क्षेत्रो में वाहनो से फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालो के खिलाफ व्यापारिक संगठन लामबंद होने लगे है। व्यापारिक संगठनो से जुडे़ व्यापारियों ने ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापारिक गतिविधि करने वाले बाहरी लोगो पर रजिस्ट्रेशन शुल्क लगाऐ जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर आंदोलन का बिगूल फूंक दिया जाऐगा।
बेतालघाट, रामगढ़ तथा ताडी़खेत ब्लाक के गांवो में बाहरी राज्यों से वाहनों में आकर बगैर रजिस्ट्रेशन व सत्यापन के गांवों में पहुंच रहे लोग बहुत कम दामों में विभिन्न सामानो की बिर्की कर रहे है जिससे बाजार क्षेत्रो में तमाम पंजीकरण शुल्क देकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाहरी क्षेत्रो से आकर फेरी करने वाले गांवो में घर घर जाकर कम दामो पर सामानो की बिर्की कर रहे है जिसका सीधा असर जिला पंचायत समेत तमाम शुल्को का भुगतान करने वाले व्यापारियों पर पढ़ रहा है। आरोप लगाया है की बाहरी लोगो की घुसपैठ से गांवो में आए दिन चोरी की वारदाते भी सामने आ रही है। गांवो का माहौल अंशात होता जा रहा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, महेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, रुप सिंह, विरेंद्र बिष्ट, गजेन्द्र नेगी आदि ने गांवो में बाहरी क्षेत्रो से आकर व्यवसाय करने वाले लोगो का सत्यापन करने तथा पंजीकरण शुल्क लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।