◼️ बदहाली का दंश झेल रहा भुजान वर्धो मोटर मार्ग
◼️ अनगिनत गड्डो में जल भराव से मुसीबत हुई दोगुनी
◼️ लाखो रुपये का बजट खर्च, हालात जस के तस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो को जोड़ने वाली सड़के बारिस में तालाब में तब्दील हो जा रही है। जगह जगह जलभराव से गांवो के लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले गड्डे अब गड्डो में भरा पानी मुसीबत का सबब बन गया है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।

कारगील शहीद बलवंत सिंह मेहरा के नाम से बना भुजान वर्धो मोटर मार्ग बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय समेत बढेरी, रतौडा़, नैनीचैक, तिवाडीगांव, आमबाडी़ समेत तमाम गांवो को जोड़ता है। मोटर मार्ग की बदहाली से गांवो के लोग परेशान है। बरसात में मोटर मार्ग जगह जगह तालाब में तब्दील हो जा रहा है। जलभराव से आवाजाही करने वाले ग्रामीण परेशान है। वाहन चालको को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की कुछ समय पहले ही लाखो रुपये की लागत से डामरीकरण भी किया गया पर पहली ही बारिस में मोटर मार्ग में जगह जगह जल भराव हो चुका है। कई बार लाखो रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद शहीद के गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस है। मोटर मार्ग की बदहाली विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली भी बंया कर रही है। ग्रामीणों ने शहीद के नाम से बने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाऐगी।