◼️ बाजार क्षेत्र में पत्थर गिरने से सख्ते में आए क्षेत्रवासी
◼️ बारिश के साथ देर रात भी गिरते रहे पत्थर
◼️हाईवे पर भी जगह-जगह पत्थरो की बारिश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार बारिश से गरमपानी खैरना मुख्य बाजार से सटी थुआ की पहाड़ी भी दरकने लगी। एकाएक आवासीय मकान की ओर गिरे पत्थर से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।संयोगवश कोई चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। देररात भी पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे।
बारिश से बाजार क्षेत्र से सटी कमजोर हो चुकी थुआ की पहाड़ी से जगह-जगह पत्थर गिरने से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। शुक्रवार सुबह गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने से हड़कंप मच गया। पहाडी़ से धमाके के साथ गिरे पत्थर स्थानीय हरीश तिवारी के आवासीय भवन तक पहुंच गए। संयोगवश कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। पत्थर गीरने से अफरा-तफरी का माहौल रहा । पत्थर से हरीश तिवारी के आवासीय मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बीते वर्ष भी भारी भरकम बोल्डर से हरीश तिवारी की दुकान को नुकसान पहुंचा था। क्षेत्रवासियों ने हरीश तिवारी को मुआवजा देने की मांग उठाई है।अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी दो पांखी, रातीघाट, पाडली, भोर्या बैंड, लोहाली के साथ ही रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाडी़ की पहाड़ी से पत्थर गिरे। खतरे के बीच आवाजाही सुचारु रही।