◼️ वर्षों से बदहाल मोटर मार्ग पर आवाजाही बनी नियति
◼️ वाहन स्वामियों को भी हो रहा खासा नुकसान
◼️ तमाम गांवों को जोड़ने वाला सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग हो चुका खस्ताहाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाला सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग खस्ता हालत में पहुंच चुका है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है। आलम यह है कि सड़क गड्डो में गुम हो चुकी है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। मोटर मार्ग की सुध न लिए जाने से गांवों के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।

हाईवे से ओखिना, ओलियागांव, गडस्यारी, बडसिला, डोल, सूरी, पडयूला, खरकिया, मटीला, शीतलाखेत, सिरोड़ी, सोनी, कोटूली समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सुन्याकोट – मटीला मोटर मार्ग खस्ता हालत में पहुंच चुका है। हालात ऐसे खराब है कि अब मोटर मार्ग पर जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। फल व सब्जी उत्पादक गांवो के किसान मोटर मार्ग से उपज को हाईवे तक पहुंचाते हैं पर मोटर मार्ग की बदहाली से काश्तकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों में आवाजाही से वाहनों को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग के सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है। कई बाइक सवार खस्ताहाल मोटर मार्ग पर रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं पर जिम्मेदारों की आंखें बंद है। स्थानीय वीरेंद्र सिंह, बच्चन सिंह, डूंगर सिंह, राम सिंह, पूरन सिंह, तारा सिंह, चंदन सिंह, त्रिलोक राम, प्रेम परिहार, सुनीता देवी, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह आदि लोगों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।