◼️नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप
◼️ जल्द प्रवेश शुरू न किए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
◼️राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश शुरु न किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द प्रवेश प्रारंभ नहीं किए गए तो गांवों के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को पूर्व में बंद करने के आदेश जारी हुए। अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापारियों व क्षेत्रवासियों. में आक्रोश बढ़ने के बाद सरकार ने आनन-फानन में आदेश निरस्त कर दिया। अब विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश प्रारंभ ना किए जाने से एक बार फिर क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्राम प्रधान घंघरेठी कुंदन सिंह नेगी तथा ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ ना किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि प्रवेश शुरू ना कर क्षेत्र के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार गांवों के नौनिहाल अच्छी शिक्षा व बेहतर भविष्य के लिए राजीव गांधी अभिनव विद्यालय में प्रवेश चाहते हैं पर प्रवेश शुरू न किए जाने से नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय में जल्द प्रवेश प्रारंभ किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि प्रवेश प्रारंभ नहीं किए गए तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।