◼️जगह जगह मलबे से बन रहा दुर्घटना का खतरा
◼️ कई जगह संकरा हो चुका मोटर मार्ग
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवो को जोड़ने वाला भुजान – बोहरागांव -कनार मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह जगह इकट्ठा मलबा हादसे का सबब बनन हुआ है। बावजूद सुध नही ली जा रही।क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग दुरुरत किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।अंदेशा जताया है की यदि समय रहते मार्ग को दुरुस्त नही किया गया तो कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है।
ग्रामीण सड़कें बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से बोहरागांव, मौलाना, पोखरी, छाती, स्यों, कनार आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल हो चुका है। जगह-जगह मलबे के ढेर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। स्थानीय भोपाल सिंह, प्रताप सिंह, चंदन सिंह अनुराग सिंह आदि ने मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।