◼️ नियमो के पालन को चलेगा विशेष जागरूकता अभियान
◼️ उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से होगी कार्रवाई
◼️ बाहरी राज्यों से गांव पहुंचने वालो का डाटा भी होगा इकट्ठा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुछ समय शांत रहने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के पैर पसारने से जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया वहीं अब पुलिस ने भी संक्रमण की रोकोथाम को विशेष जागरूकता अभियान चलाने की विशेष रणनीति तैयार कर ली है। गाइडलाइन का पालन ना करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी होगी। जागरूकता अभियान को गांव के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।
कोरोना की एकाएक बढ़ती रफ्तार ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। सरकार ने पांच सूत्रीय विशेष गाइडलाइन भी जारी कर दी है वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। लोग संक्रमण की चपेट में ना आए इसके लिए चौकी पुलिस खैरना भी मुस्तैदी से जुटेगी। गांव-गांव विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लोगों को जागरूक करने के लिए गांव के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार बाहरी राज्यों से गांव पहुंचने वालों का रिकॉर्ड भी जुटाया जाएगा। गांव के लोगों के साथ बेहतर तालमेल से लोगों को नियमों के पालन का आह्वान किया जाएगा। गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाई जाएगी।