◼️ बेतालघाट में कबाड़ का काम करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
◼️ लोहे के गार्डर कबाड़ की दुकान तक पहुंचाने वाले छह डंपर चालक पुलिस के रडार पर
◼️ आरोपित ने चालीस से ज्यादा गार्डन रामनगर बेचने की बात कबूली
◼️ बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग से चोरी किए गए थे लोहे के गार्डर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर 16 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से लगे लोहे के गार्डर चोरी किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में बेतालघाट बाजार में ही कबाड़ का कार्य करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के गोदाम से दो गार्डर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मामले में छह डंपर चालक भी शामिल है जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल कबाड़ का कार्य करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर हल्सों से च्यडूयूला क्षेत्र तक सुरक्षित यातायात को सड़क किनारे लगाए गए लोहे के गार्डर चोरी कर लिए गए थे। बीते 14 जून को लोनिवि के कर्मचारियों ने बेतालघाट थाना पुलिस को मामले की सूचना दे तहरीर सौंपी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोरी किए गए गार्डरो की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई। कर्मचारियों की तहरीर पर थाना पुलिस बेतालघाट ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष मनोज नयाल की अगुवाई में गठित टीम ने मामले के खुलासे के लिए जाल बिछाया। क्षेत्र में ही काम कबाड़ का काम करने वाले पितांबर उर्फ पृथ्वीपाल पर शक गहरा गया। सख्ती करने पर पितांबर टूट गया उसने गार्डर चोरी होने की बात स्वीकार की। साथ ही कई अहम जानकारी पुलिस को दी। मंगलवार को थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने मामले का खुलासा किया। थानाध्यक्ष मनोज के अनुसार पितांबर उर्फ पृथ्वीपाल जनवरी से गार्डर चोरी का कार्य कर रहा था। उसके साथ ही छह डंपर चालक भी एक-एक कर लोहे के गार्डर उसके गोदाम तक पहुंचाते। तीस रुपये प्रति किलो की दर से पृथ्वीपाल डंपर चालकों से गार्डर खरीदता। करीब चालीस गार्डर रामनगर बेचने की बात भी स्वीकार की है। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं उसका वाहन भी सीज कर दिया गया है।मामले में लिप्त डंपर चालक चापड़ निवासी रवि कुमार, सतीश राम, प्रकाश चंद तथा थौरना निवासी भुवन चंद्र व विजय की तलाश तेज कर दी गई है। दावा किया है कि जल्द ही डंपर चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।