◼️ लगातार मिल रही शिकायतों पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मय टीम मारा छापा
◼️प्रशासन के अभियान की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार
◼️ राजस्व उपनिरीक्षक को मॉनिटरिंग के निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में बेरोकटोक हो रहे खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने को रानीखेत प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया हालांकि प्रशासन के अभियान की भनक लगते ही खनन में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं दो टूक कहा कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर रानीखेत पुल से कुछ दूरी पर स्थित कालिका मोड़ क्षेत्र के समीप बहने वाली कोसी नदी पर छापेमारी की। एकाएक चले अभियान से खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम नदी में पहुंचती इससे पहले ही खनन में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। नदी क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढों से अवैध खनन की पुष्टि हुई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार को लगातार मॉनिटरिंग करने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साफ कहा कि अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छापेमारी टीम में तहसीलदार मनीषा, नायब तहसीलदार हेमंत मेहरा समेत राजस्व पुलिस के जवान मौजूद रहे।