◼️ हाईवे के नीचे झाड़ियों में फांक रहे धूल
◼️ विभागीय उपेक्षा से लोगों में नाराजगी
◼️ सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त किए जाने के उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है बावजूद लाखों करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए सुरक्षात्मक कार्य झाड़ियों में धूल फांक रहे हैं। विभागीय उपेक्षा से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। सुरक्षात्मक कार्यों की दुर्दशा पर लोगों ने नाराजगी जताई है। हाईवे पर सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग की है।
कुमाऊं के तमाम पर्वतीय जनपदों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अफसरों की बेरुखी लोगों को भारी पड़ रही है। कई लोग दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके हैं। दुर्घटना रोकने को हाईवे किनारे लगाए गए क्रश बैरियर बदहाली का दंश झेल रहे हैं। निगलाट, पाडली, कैंची, रातीघाट आदि तमाम क्षेत्रों में क्रश बैरियर झाड़ियों में पड़े हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। विभागीय उपेक्षा से लोगों में गहरी नाराजगी है। आरोप लगाया है कि सरकारी बजट की बर्बादी की जा रही है। लाखों करोड़ों रुपये से सुरक्षित यातायात को हाईवे किनारे लगाए गए क्रश बैरियर बदहाल पड़े हैं। व्यापारी नेता दिनेश तिवारी, भुवन तिवारी, रमेश किरौला, उमेश सिंह किरौला, हरीश कुमार आदि लोगों ने हाईवे पर बदहाल हालत में पड़े क्रश बोरियरो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग सके।