◼️ सुविधाओं को जूझ रहा ब्लाक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार
◼️ तमाम गांवो से खरिदारी को लोग पहुंचते बेतालघाट
◼️ सुविधाओं के अभाव से लोगों को करना पड़ता है तमाम दिक्कतों का सामना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार लगातार विकसित हो रहा है पर विकसित नहीं हो रही तो बस सुविधाएं। लगातार समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। व्यापारी नेताओं ने बाजार में सुविधाओं की पुरजोर मांग उठाई है।
तमाम गांवो के मध्य में स्थित बेतालघाट बाजार क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है। रामनगर तथा काशीपुर पर निर्भर बेतालघाट बाजार क्षेत्र में गांवों के लोगों को जरूरत की सभी सामग्री उपलब्ध हो जाती है। स्थानीय उत्पाद भी बाजार क्षेत्र में मिलते हैं पर बेतालघाट क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल सा पड़ गया है। बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक सुलभ शौचालय ना होने से लोग परेशान हैं। एकमात्र पर्यावरण मित्र के भरोसे दो किलोमीटर लंबी बाजार है जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट है जगह-जगह बंद पड़ी नालियों से उठ रही दुर्गंध से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश में नाली की गंदगी लोगों की दुकानों व घर तक पहुंच जाती है जिससे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। टचिंग ग्राउंड की सुविधा ना होने से गंदगी का निस्तारण भी नहीं हो पाता। ब्लॉक मुख्यालय होने के चलते बाजार में खासी चहल-पहल रहती है पर सुविधाओं के अभाव से लोग परेशान रहते हैं। देवभूमि व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नेता शेखर दानी के अनुसार कई बार सुविधाओं के लिए मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही लगातार बाजार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। व्यापारी नेता बालम बोहरा, सुरेश आर्या, विनोद तिवारी, हरीश बेलवाल, दलिप नेगी आदि व्यापारी नेताओं ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है।