◼️ चालक की सूझबूझ से टल गया बडा़ हादसा
◼️ चलती बस में आई तकनीक खराबीं
◼️ब्रेक हो गए जाम पलटने से बची बस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब चलती रोडवेज बस के ब्रेक जाम हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय दें बस को हाईवे के किनारे रोक लिया। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। बाद में बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।
रविवार दोपहर को वाहन चालक देवेंद्र सिंह तथा परिचालक विष्णु प्रसाद अल्मोड़ा डिपो की बस uk07 पीए 4236 में करीब 35 सवारियों को ले चंडीगढ़ की ओर रवाना हुए। बस अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकाडी़घाट क्षेत्र के समीप पहुंची ही थी कि एकाएक चलती बस के ब्रेक जाम होने लगे सूझबूझ का परिचय दें वाहन चालक देवेंद्र सिंह ने बस को हाईवे किनारे रोक लिया। बस चालक के अनुसार ऐसी स्थिति में बस हाईवे पर ही पलट जाती। बाद में बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बड़ा हादसा टलने से लोगो ने राहत की सांस ली। यात्रियों ने वर्कशॉप से बस को दुरुस्त करने के बाद ही लंबे रूटों में भेजने की मांग उठाई। लापरवाही पर गहरी नाराजगी भी जताई।