◼️ कुंजगढ़ व कोसी के संगम पर पुलिस ने की अंतेष्टि
◼️ पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल
◼️बीस जुलाई को भोर्या बैंड के समीप कोसी नदी में मिली थी लाश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी नदी में बीते दिनो मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्चरी में रखा गया। शिनाख्त न होने पर खैरना पुलिस की टीम ने भुजान क्षेत्र में शव का कुंजगढ़ व कोसी नदी के संगम पर अंतिम संस्कार कर दिया।
बीते बीस जुलाई को हाईवे के ठिक नीचे कोसी नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव करीब दस दिन से ज्यादा पुराना था। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बामुश्किल शव को नदी से निकाल हाईवे तक पहुंचाया। शिनाख्त को आसपास के क्षेत्रो में सूचना भिजवाई गई पर शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में भी रखा गया बावजूद शिनाख्त नही हो सकी। शनिवार को पुलिस टीम ने भुजान क्षेत्र में शव की अंतेष्टि कर दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज दिलिप कुमार, गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, जगदीश धामी, तारा सिंह, आंनद आदि मौजूद रहे।