◼️कभी भी सामने आ सकता है बड़ा हादसा
◼️ हाईवे चौड़ीकरण के दौरान जद में आ चुका विद्युत पोल
◼️ विभाग की अनदेखी पड़ सकती है भारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य के दौरान खीनापानी क्षेत्र में विद्युत पोल धराशाई होने के कगार पर पहुंच चुका है बावजूद विद्युत विभाग अनदेखी पर आमादा है। स्थानीय लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अंदेशा जताया है कि कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
हाईवे पर काकडीघाट से क्वारब तक चौड़ीकरण कार्य का कार्य गतिमान है। खीनापानी क्षेत्र में चौड़ीकरण के दौरान विद्युत पोल जद में आ चुका है। बावजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी अनदेखी पर आमादा है। स्थानीय लोगों का कहना है विद्युत पोल के गीरताऊ हालत में पहुंचने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। हाईवे पर 24 घंटे यातायात सुचारू रहता है वहीं स्थानीय लोग भी आवाजाही करते हैं बारिश व हवा के तेज झोंके से कभी भी पोल धराशाई हो सकता है जिससे करंट फैलने का खतरा है। विभाग अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद विभाग अनदेखी कर रहा है। स्थानीय कुबेर सिंह जीना ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व्यापारी नेता के अनुसार पोल के गीरताऊ हालत में पहुंचने से बड़ा खतरा मंडरा रहा है बावजूद विभाग सुध नहीं ले रहा।