◼️जलती कार का वीडियो बनाते रहे लोग
◼️ पुलिस टीम ने बुझाई आग, बड़ा हादसा टला
◼️ कार में होता धमाका तो कई दुकाने आती जद में
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी क्षेत्र में कार धू धू कर जल उठी। कुछ ही देर में आग ने कार को जलाकर राख कर दिया। हैरत की बात रही कि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास तक नहीं किया। हर कोई वीडियो बनाता रहा। बाद में पुलिस टीम ने आकर आग बुझाई। संयोगवश कार में धमाका नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। धमाका होता तो आसपास की कई दुकानें व लोग जद में आ सकते थे।
शुक्रवार को चैकबिसौत, रातीघाट निवासी गोपाल चंद्र अपनी कार यूए04 2387 में अपने भाई शंकर के साथ किसी कार्य से गरमपानी बाजार पहुंचा। दोनों हाईवे पर वाहन खड़ा कर समीपवर्ती दुकान में पहुंचे ही थे कि तभी एकाएक कार आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हाइवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जलती आग पर काबू पाने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया हर कोई वीडियो बनाता रहा। चौकी पुलिस खैरना को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर में आग बुझा ली गई पर तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। संयोगवश कार में धमाका नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। बाद में पुलिस टीम ने कार को हाईवे से किनारे हटाया तब जाकर करीब घंटे भर बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ।