◼️बाइक सवार व स्थानीय लोग चपेट में आने से बचे
◼️ वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाल पहुंचाया गया अस्पताल
◼️चौकी पुलिस के जवानों ने हाइवे पर यातायात कराया सुचारू

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर छड़ा बाजार क्षेत्र में असंतुलित होकर पलट गया। बाइक सवार व स्थानीय लोग डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। चालक को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। दुर्घटना से कुछ देर जाम भी लगा रहा है। पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।
गुरुवार शाम छड़ा बाजार में बड़ा हादसा टल गया। बिचखाली, सुयालबाडी़ निवासी जगदीश राम बेतालघाट क्षेत्र से डंपर यूके 04 सी बी 3179 में उपखनिज लाद सुयालबाडी़ क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। तेज रफ्तार डंपर छडा़ बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था कि चालक जगदीश वाहन पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर बाजार क्षेत्र में हाईवे पर ही पलट गया। डंपर की चपेट में आने से खैरना से अल्मोड़ा की ओर जा रहे बाइक सवार तथा बाजार क्षेत्र के लोग बाल-बाल बच गए। वाहन के पलटते बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाल आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने चालक का उपचार किया। फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डंपर पलटने से हाईवे पर जाम भी लग गया। लोडर मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हाईवे से किनारे लगाया गया तब जाकर हाईवे पर यातायात सुचारु हुआ।