◼️ भोर्या बैंड के समीप नदी के किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप
◼️एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला बमुश्किल हाईवे तक पहुंचाया
◼️शव के दस दिन ज्यादा पुराने होने की संभावना
◼️ पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा नैनीताल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र में कोसी नदी पर अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्री ने हेल्पलाइन 112 के माध्यम से पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला शव को नदी से निकाल हाइवे तक पहुंचाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। कोसी नदी तक शव कैसे पहुंचा यह भी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने हत्या, हादसा समेय सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही कर रहे बस सवार यात्री ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दे भोर्या बैंड क्षेत्र में कोसी नदी पर शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना से हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस के राजेंद्र सती व जगदीश धामी घटनास्थल की ओर रवाना हुए। शव को हाईवे तक पहुंचाने में एसडीआरएफ की मदद ली गई। बमुश्किल शव को हाइवे तक पहुंचाया जा सका। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है शव के दस दिन से ज्यादा पुराना होने की आंशका है। कोसी नदी में कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है। फिलहाल प्रथम दृष्टया शव मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है। चौकी प्रभारी के अनुसार फिर भी सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान एसडीआरएफ प्रभारी राम सिंह बोरा, प्रयाग जोशी, विपुल भट्ट, कमल जोशी, दीप चंद्र, प्रमोद मठपाल आदि मौजूद रहे।