◼️निर्माण सामग्री के लिए मजदूरों को नदी के बीचो-बीच तक भेज किया जा रहा खिलवाड़
◼️ सीएम के आदेशों की भी उड़ाई जा रही धज्जियां
◼️भारी बारिश के अंदेशे को देख नदी क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगाए जाने के दिए है सीएम ने निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

निर्माण सामग्री के लिए खुलेआम मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया तक नदी में आवाजाही रोकने के लिए सख्त निर्देश दे चुके हैं बावजूद सीएम के आदेशों की ही धज्जियां उड़ाई जा रही है। मजदूर नदी के बीचो-बीच तक पहुंच रहे हैं।
खैरना क्षेत्र में महिला मजदूरों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बरसात की आशंका के मद्देनजर नदियों में आवाजाही पर रोक लगाए जाने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं पर विभागीय लापरवाही से मुख्यमंत्री के आदेशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खैरना क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी के संगम तट पर खुलेआम महिला मजदूरो को निर्माण सामग्री जुटाने भेजा जा रहा है। महिलाओं मजदूरों की जिंदगी से खुलेआम हो रहे खिलवाड़ व मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की हकीकत बंया कर रही है। स्पष्ट हो रहा है कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करवाने में कितना संजीदा है।