◼️ जनपद के तीन ब्लाको के किसान उठाऐगे लाभ
◼️ एक हजार किसान किए गए पंजीकृत
◼️ मनरेगा योजना से भी मिलेगा लाभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नैनीताल जनपद के रामगढ़, ओखलकांडा तथा भीमताल ब्लॉक के किसान तेजपत्ता तथा रोजमैरी की खेती से जुड़ेंगे। बकायदा इसके लिए एक हजार किसानों को पंजीकृत भी कर लिया गया है। योजना में किसानों को मनरेगा योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा। खास बात यह है कि किसानों को सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई (देहरादून) से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
कोरोना में नुकसान उठाने के बाद किसानों को आपदा ने भी भारी नुकसान पहुंचाया. किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ। कृषि भूमि के साथ ही उपज बर्बाद हो जाने से पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को मायूस होना पड़ा। अब किसानों को घाटे से उभारने तथा आर्थिकी सुधारने के मकसद से सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई (देहरादून) ने कदम बढ़ा लिए है इसके तहत भीमताल ब्लॉक में पचास तथा ओखलकांडा ब्लॉक में भी पचास हेक्टेयर क्षेत्र में तेजपत्ता की खेती की जाएगी जबकि रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में तीन हेक्टेयर में रोजमेरी का उत्पादन होगा। खेतों को दुरुस्त करने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए किसानों को मनरेगा योजना से लाभ मिलेगा। सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई (देहरादून) किसानों को तेजपत्ता तथा रोजमेरी के पौधे निशुल्क उपलब्ध कराएगा। सगंध पौधा केंद्र के नैनीताल जनपद प्रभारी शंकर लाल सागर के अनुसार किसानों की आर्थिक स्थिति को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सप्ताह भर के भीतर किसानों को निशुल्क पौधे उपलब्ध करा रोजमेरी तथा तेजपत्ता की खेती शुरू करा दी जाएगी। उत्पादन बेहतर हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी होगी।