◼️ग्राम प्रधान अमेल ने जताई नाराजगी
◼️पेयजल व्यवस्था दुरुरत होने पर ही बिल का भुगतान करने की चेतावनी
◼️उपेक्षा पर ग्रामीणों का चढ़ रहा पारा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल गांव के वाशिंदे पानी की बूंद बूंद को परेशान है। आरोप है कि आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप हो जा रही है। जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी देने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है जबकि पेयजल बिल भेज दिए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने विभागीय कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

बेतालघाट ब्लॉक से सटे अमेल गांव के करीब तीन सौ से ज्यादा परिवार बीते नौ माह से पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशान है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार ही नहीं हो पा रहा। कुछ दिन पेयजल की आपूर्ति होने के बाद फिर कई दिनों तक व्यवस्था ठप हो जाती है जिससे गांव के लोगों को कोसी नदी के पानी का इस्तेमाल भी करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार करने के साथ ही धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं बावजूद विभागीय अधिकारी व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम नहीं उठा रहे। अव्यवस्था से परेशान गांव के लोगों का पारा सातवें आसमान पर है। ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने बगैर पेयजल आपूर्ति के बिल भेजे जाने पर भी गहरी नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान पूजा के अनुसार गांव के लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है पर संबंधित विभाग मनमाने बिल भेजने पर आमादा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने पेयजल आपूर्ति दुरुस्त होने के बाद ही पेयजल बिलो के भुगतान किए जाने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने भी व्यवस्था में सुधार को पुरजोर मांग उठाई है।