◼️ बजट न मिलने से नहीं हो सका पौष्टिक आहार वितरण
◼️ वितरण रुकने से लाभार्थियों में नाराजगी
◼️ अधिकारियों का दावा – बजट मिलते ही शुरु होगा वितरण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के 131 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (टीएचआर) के वितरण पर ब्रेक लग गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बजट के अभाव में जुलाई माह के टीएचआर का वितरण नही किया जा सका है। दावा किया है की बजट मिलते ही पौष्टिक आहार वितरित किया जाऐगा।
बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती, धात्री तथा छह माह से तीन वर्ष तक के नौनिहालों को बांटे जाने वाले पौष्टिक आहार पर संकट खड़ा हो गया है। जुलाई माह का टेक होम राशन अब तक नहीं बांटा जा सका है। ब्लॉक के 131 आगनबाड़ी केंद्रों में करीब 198 गर्भवती, 233 धात्री तथा 6 माह से 3 वर्ष तक के 1311 नौनिहाल पंजीकृत हैं। पौष्टिक आहार न मिलने से लाभार्थियों ने नाराजगी जताई है। कुपोषण, शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन योजना संचालित की जाती है। जिसमें गर्भवती, धात्री व 6 माह से 3 वर्ष तक आयु के नौनिहालों को पौष्टिक आहार वितरित किया जाता है। बेतालघाट ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत के अनुसार बजट न मिलने से टीएचआर वितरित नहीं हो सका है। दावा किया है कि बजट मिलते ही लाभार्थियों को टेक होम राशन वितरित कर दिया जाएगा।