◼️ शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
◼️ विद्यालय में शिक्षको के रिक्त पदो पर तैनाती की मांग
◼️ जीआइसी गरजोली में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने पर मंथन

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीआइसी गरजोली में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि विद्यार्थियों तथा विद्यालय हित में मिलजुलकर कार्य किया जाएगा। शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक माह मासिक परीक्षा करवाए जाने पर सहमति बनी।

बेतालघाट गांव के गरजोली गांव में स्थित जीआइसी परिसर में मंगलवार को हुई बैठक में विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावक भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए। छठी से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को पुस्तके उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। अभिभावकों ने शिक्षकों से तय समय पर विद्यालय पहुंचने व छुट्टी के बाद ही विद्यालय छोड़ने की बात कही। विद्यालय में शिक्षको के रिक्त पदो पर तैनाती की मांग भी उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रतिभा ग्वाल ने की। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष दीपा पंत,, एसएमसी अध्यक्ष नीलम, विमला देवी, शोभा देवी, गीता देवी, नंदी देवी, चंद्रा देवी, रमेश चंद्र, केशव राम, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।