◼️ अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम में उमड़ेगा आस्था का सैलाब
◼️ 12 जुलाई को शुरू होगा अखंड रामायण पाठ 13 को होगा भंडारा
◼️ कार्यक्रम की रूपरेखा तय तैयारियां शुरू
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
किस्मत बदलने वाले बाबा के दर पर एक बार फिर आस्था का सैलाब उमडे़गा। 12 जुलाई को अखंड रामायण पाठ के बाद 13 को भंडारा लगेगा। मंदिर प्रबंधन ने कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर बाबा नीम करौली के धाम में विशेष पूजा-अर्चना होगी। दूरदराज से बाबा भक्त धाम पहुंचकर अपने गुर के दर पर सुख, शांति, समृद्धि को कामना करेगें। 12 जुलाई को विशेष पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश होगा। देश प्रदेश से श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर भंडारा लगेगा। मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह भय्यू के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर तैयारियां शुरू कर दी गई है। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है। 15 जून के बाद एक बार फिर बाबा के दर पर भक्तों का तांता लगेगा।