◼️ पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से उफान पर आ रही कोसी

◼️ कई घटनाए सामने आने के बाद भी नही चेत रहे लोग
◼️ खतरे को दरकिनार कर सेल्फी व नहाने पहुंच रहे नदी क्षेत्र

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नदी में डूबने की तमाम घटनाएं सामने आने के बावजूद लोग नदियों का मोह नहीं छोड़ रहे। कोसी नदी पर सेल्फी व नहाने के फेर में खतरा उठा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने पर नदी का वेग एकाएक बढ़ जा रहा है बावजूद लोग खतरे से अनजाने धडल्ले से नदी क्षेत्र में उतर रहे है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की करीब बहने वाली कोसी नदी पर डूबने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। गहराई व भंवर का सही अंदाजा ना होने से लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। पुलिस प्रशासन कई बार जागरूकता अभियान चला चुका है यहां तक कि नदी में उतरने वाले रास्ते तक बंद किए जा चुके हैं बावजूद लोग धड़ल्ले से नदियों में पहुंच रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ नदी के बीच जाकर सेल्फी लेना बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। भुजान, लोहाली, काकड़ीघाट, जौरासी, दोपांखी आदि क्षेत्र में लोग धड़ल्ले से नदी तक पहुंच रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने पर कोसी नदी का वेग एकाएक बढ़ जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही खैरना क्षेत्र से जलती चिता कोसी की लहरों के साथ बह गई। बावजूद लोग खतरा उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कोसी नदी पर खतरे वाले स्थानों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।