◼️ भविष्य में नदी का वेग बढ़ने पर हो सकती है जनहानि
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अक्टूबर में आई दैवीय आपदा से कई मकानों के जमीनदोंज होने के बावजूद अब एक बार फिर नदी किनारे भवन निर्माण कार्य जोर पकड़ने लगे हैं। खैरना क्षेत्र में कोसी नदी के बहाव क्षेत्र के बेहद करीब भवन निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। व्यापारी नेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।बीते वर्ष नदियों के उफान पर आने पर नदी से सटे आवासीय मकानों को भारी नुकसान हुआ। कई मकान नदी में नेस्तनाबूद हो गए। लोगों को घर से बेघर होना पड़ा बावजूद अब एक बार फिर नदी किनारे भवन निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। खैरना क्षेत्र में नदी के बहाव क्षेत्र के बेहद करीब भवन निर्माण किए जाने पर व्यापारी नेता ने आपत्ति जताई है। एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह को शिकायती पत्र सौंपक्षव्यापारी नेता बिशन जंतवाल ने बताया है कि खैरना स्थित कुमाऊँ मंडल विकास निगम के विश्राम गृह के समीप धड़ल्ले से नदी के बहाव क्षेत्र के बेहद नजदीक तक भवन निर्माण किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडराने की आशंका है। कई बार लोगों के कहने के बावजूद मनमानी की जा रही है। आरोप लगाया है कि नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि बहाव क्षेत्र के समीप भवन निर्माण कर दिया जा रहा है भविष्य में बाढ़ आने पर नुकसान हुआ तो फिर मुआवजे की मांग उठाई जाती है। जिससे सरकार खजाने को भी नुकसान होता है वही बड़े खतरे की भी संभावना बनी हुई है। व्यापारी नेता ने एसडीएम से मामले पर कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।