◼️ पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के बीच होगी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

◼️कलश यात्रा, भजन कीर्तन के बाद लगेगा भंडारा
◼️ कार्यक्रम की सफलता को तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गंगोरी गांव के समीप कोसी नदी के तट पर स्थित गुप्तेश्वर मंदिर में भक्ति की रसधार बहेगी। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भजन कीर्तन होंगे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर समिति सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
कोसी नदी के तट पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में 13 जुलाई को पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ भगवानों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हवन, महाआरती के बाद भंडारा लगेगा इससे पूर्व महिला श्रद्धालु काकडी़घाट स्थित कर्कटेश्वर मंदिर से गुप्तेश्वर मंदिर तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ में कलश यात्रा निकालेंगी। मंदिर में भजन-कीर्तन भी होंगे। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंदिर समिति के संत कृष्णा गिरी ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।