◼️ एनएच चौड़ीकरण कार्य का किया औचक निरीक्षण
◼️ समय पर कार्य पूरा करने की हिदायत
◼️ लापरवाही पर टेंडर निरस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुमाऊं आयुक्त ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे का औचक निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। समय पर कार्य पूरा करने को कहा। दोबारा निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी जताई।
सोमवार को पिथौरागढ़ दौरे पर निकले कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने एकाएक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडीघाट से क्वारब तक निर्माणाधीन हाईवे का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने तथा समय पर निर्माण कार्यो को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को गुरुवार को पुन: पूरे अभिलेखों के साथ मौके पर मौजूद रहने को कहा। चेतावनी दी कि यदि लापरवाही हुई तो फिर टेंडर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य के दौरान आवाजाही कर रहे यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए विशेष इंतजाम करने को कहा। इस दौरान एनएच के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे, अवर अभियंता विनोद कुमार, जगत सिंह बोरा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।