◼️ जिला अधिकारी को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
◼️ विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की उठाई मांग
◼️ योजना के ठीक ढंग से संचालित ना होने का लगाया आरोप
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मनरेगा योजना में श्रमिकों तथा निर्माण सामग्री का भुगतान समय पर न किए जाने से मातृशक्ति का पारा चढ़ गया है। समूह से जुडी़ महिलाओं ने जिलाधिकारी को पत्र भेज मनरेगा योजना में सही समय पर भुगतान किए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे उससे सटे बेड़गाव, हरडे, ओलियागांव में क्रांति स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र भेज मनरेगा योजना में गांवो के लोगों को रोजगार न मिलने पर नाराजगी जताई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि मनरेगा योजना में सही समय पर श्रमिकों का भुगतान न होने के कारण लोग परेशान हैं। योजना में निर्माण सामग्री व अन्य भुगतान न होने से पंचायत प्रतिनिधि भी मनरेगा योजना से कार्य कराने में कतराने लगे हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। मनरेगा योजना के ढंग से संचालित ना होने से योजना का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने जिलाधिकारी से योजना को ठीक ढंग से संचालित किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में हेमा देवी, हंसी देवी, दीपा देवी, पूजा देवी, दीपा, कमला, मुन्नी, सरिता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।