◼️ बाल बाल बचे वाहन सवार बड़ा हादसा टला
◼️ मामूली रूप से चोटिल लोगों का किया गया सीएचसी में उपचार

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोडा हल्द्वानी हाईवे पर एक के बाद हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन लोग मामूली रुप से चोटील हो गए। गनीमत रही बडा़ हादसा टल गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को छुट्टी दे दी गई।
हाईवे पर पहला हादसा खीनापानी क्षेत्र के समीप हुआ। अल्मोड़ा निवासी बसंत सिंह हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। खीनापानी के समीप पहुंचा ही था कि वह वाहन यूके 01 सीए 1322 पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर निर्माणाधीन कलमठ में जा घुसा। संयोगवश वाहन में सवार चालक समेत दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। दो अन्य हादसे हाईवे पर रामगढ़ तथा दोपांखी क्षेत्र में हुए। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही कार असंतुलित होकर पैराफिट से जा टकराई। वाहन में सवार दो महिलाओं को मामूली चोट पहुंची। रामगाढ़ पुल के समीप अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा वाहन असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया। सभी दुर्घटनाओं में घायलों को मामूली चोट पहुंची। संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।