◼️ बरसात बड़ी उफान में आया गधेरा तो हो सकती है तबाही
◼️ बीते वर्ष अक्टूबर की आपदा में भी ग्रामीण झेल चुके नुकसान
◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई सुरक्षा को उठाए कदम उठाए जाने की मांग
((((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में बरसाती नाले से तीस से ज्यादा परिवारों पर संकट मंडरा रहा है। बरसात में नाले के उफान में आने के अंदेशे से गांव के लोग दहशतजदा है। ग्रामीणों ने सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
लोहाली – धारी – रूपसिंह धूरा मोटर मार्ग पर स्थित उल्गौर गांव के ठीक ऊपर बरसाती नाले से बड़े खतरे का अंदेशा बना हुआ है। बीते वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नाले ने गांव में भारी तबाही मचाई। कई आवासीय भवनों को नुकसान करने के साथ ही कृषि भूमि को भी तहस-नहस कर डाला। अब एक बार फिर बरसात के नजदीक आने के साथ ही गांव के लोगों की धड़कन बढ़ गई है। विकराल रूप ले चुका बरसाती नाला खतरे का सबब बना हुआ है। वहीं कुछ कदम आगे एक अन्य बरसाती नाले ने भी ग्रामीणों को खतरे में डाल दिया है ग्रामीणों का आरोप है कि आपदा को नौ माह बीत जाने के बावजूद अब तक खतरनाक हालत में पहुंच चुके बरसाती नाले से गांव को बचाने को ठोस कदम नहीं उठाए जा सके। सुरक्षा के लिए भी कोई भी कार्य नहीं किए गए जिससे खतरा दोगुना बढ़ चुका है। स्थानीय भोपाल सिंह, रमेश जोशी, पितांबर भट्ट, दान सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज भट्ट, राजेंद्र प्रसाद पांडे, महेश भट्ट आदि ने प्रशासन से गांव के लोगों की सुरक्षा को ठोस कदम उठाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।