◼️एसडीआरएफ की टीम ने जेएनवी में दी विभिन्न जानकारियां
◼️ पुलिस ने कानूनी नियमो के साथ समझाए यातायात के नियम
◼️ जेएनवी गंगरकोट में 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा का दस दिवसीय शिविर

((((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में 24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन अल्मोड़ा के तत्वाधान में लगे दस दिवसीय शिविर में कैडेट्स को एसडीआरएफ की टीम ने आपदा के दौरान राहत व बचाव के तौर तरिके बताए। रेस्क्यू अभियान में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज खैरना ने विभिन्न कानूनी नियमों की जानकारी दें यातायात के नियम समझाए।
24 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन अल्मोड़ा के तत्वाधान में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में दस दिवसीय शिविर जारी है । बुधवार को एसडीआरएफ ( स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) प्रभारी राम सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम के सदस्यो ने कैडेट्स को आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपदा पीड़ितों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जानकारी के साथ ही नदी नाले पार करने का अभ्यास कराया गया। राहत व बचाव कार्यो में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीआरएफ प्रभारी ने कहा कि विपत्ति आने पर बिना घबराए कार्य करने से सफलता मिलती है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने कैडेट्स को यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी तथा साइबर अपराध, नशा व बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही 112, 1090, 1098, 1905 हेल्पलाइन के विषय में भी बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 450 कैडेट्स हिस्सा ले रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने एसडीआरएफ व खैरना पुलिस टीम के सहयोग पर आभार जताया।