◼️ माता के जयकारो से गूंजा बमस्यू गांव
◼️ देवी मंदिर में स्थापित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
◼️ गुरु गोरखनाथ की धूनी में देर शाम तक होते रहे भजन कीर्तन

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित बमस्यू गांव माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। गुरु गोरखनाथ की धूनी में देर शाम तक भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा।
बुधवार को बमस्यू गांव में आस्था का सैलाब उमड़ा। पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ गांव में स्थित देवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। आचार्य पंकज पांडे, श्यामदत्त पांडे, मोहन पांडे ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। पूजा अर्चना व भजन-कीर्तन व मंत्रोच्चार के साथ क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई। गुरु गोरखनाथ की धूनी में विशेष पूजा-अर्चना हुई। बाद में भंडारा लगा। भंडारे में आसपास के बजीना, बजोल, डौरब, गरमपानी, खैरना, लोहाली, भुजान आदि गांवो से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के मुकेश पांडे, भास्कर पांडे, श्याम सिंह, तेज सिंह, नंदन सिंह, देव सिंह, भीम सिंह, इंद्रर सिंह, सुंदर सिंह, कमल मेहरा, कंचन पांडे, मीनाक्षी पांडे, नीमा देवी, कमला मेहरा, माया देवी, दीपा देवी, प्रेमा देवी, हेमा, शोभा, कमला मेहरा, बसंती देवी, बचुली देवी, कविता, प्रीति आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।