◼️भारी भरकम 165 गार्डर चोरी होने से मचा है हड़कंप
◼️ भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर हल्सों से च्यडूयूला क्षेत्र तक सुरक्षित यातायात को लगे थे गार्डर
◼️एसओ का दावा – तफ्तीश जारी जल्द होगा खुलासा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तीन सप्ताह बीतने के बावजूद भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर 16 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से लगे लोहे के गार्डर चोरी किए जाने के मामले का खुलासा नहीं हो सका है। एक ही रात में 16 लाख रुपये की कीमत के 165 गार्डर चोरी किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष बेतालघाट ने दावा किया है की मामले में तफ्तीश जारी है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बेतालघाट भुजान मोटर मार्ग पर हल्सों से च्यडूयूला क्षेत्र तक सुरक्षित यातायात को सड़क किनारे लगाए गए करीब 165 लोहे के गार्डर चोरी कर लिए गए। बीते 14 जून को लोनिवि के कर्मचारियों ने बेतालघाट थाना पुलिस को मामले की सूचना दे तहरीर सौंपी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक ही रात में लोहे के भारी-भरकम 165 गार्डर चोरी किए जाने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। चोरी किए गए 165 गार्डरो की कीमत करीब 16 लाख रुपयज आंकी गई। कर्मचारियों की तहरीर पर थाना पुलिस बेतालघाट ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तीन सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ चोर गिरोह तक नहीं पहुंच सके हैं। क्षेत्रवासियों ने घटना का पर्दाफाश किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार मामले में तेजी से तफ्तीश की जा रही है दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाऐगा।