◼️अवर अभियंता के बिगड़े बोल से चढ़ा क्षेत्रवासियों का पारा
◼️ जिलाधिकारी को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन, उठाई कार्रवाई की मांग
◼️सहायक अभियंता बोले – उपभोक्ताओं से रखना होगा ठीक व्यवहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जल संस्थान के अवर अभियंता के बिगड़े बोल से क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया।आक्रोशित लोगो ने जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। हालांकि सहायक अभियंता ने व्यवहार को गलत करार दिया है। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की बात कही है।
बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से सटे जोशीखोला क्षेत्र में इन दिनों पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाई जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को पेयजल आपूर्ति ना हो पाने के कारण संबंधित विभाग के अवर अभियंता से दूरभाष पर संपर्क साधा गया। तब अवर अभियंता ने ग्रामीणों को जिला पंचायत के निर्माण कार्य के लिए पानी देने का हवाला दिया। ग्रामीणों ने पेयजल उपलब्ध ना कराए जाने के उलट निर्माण कार्यों के लिए पानी उपलब्ध कराने तथा बिल का भुगतान ग्रामीणों द्वारा किए जाने की बात कही तो अवर अभियंता आपा खो बैठे। तबादला करवाने जो होता है वह कर लो कहने की बात तक कह डाली। ग्रामीणों ने अवर अभियंता के व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग की है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता दलीप बिष्ट ने व्यवहार को गलत करार दे उपभोक्ताओं से ठीक व्यवहार रखने की बात कही है साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रमोद जोशी, देवेंद्र गोस्वामी, ललित मोहन जोशी, मदन मोहन जोशी, शिवदत्त, गोपालप दत्त, कमल सिंह, नारायण जोशी, वीरेंद्र सिंह, चंदन नाथ, मदन नाथ आदि के हस्ताक्षर हैं।