◼️रोजाना आसपास के क्षेत्रो से जुट रहे जुआरी
◼️ दो पक्षों में विवाद से दहशत में क्षेत्र के वासिंदे
◼️इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा मामला
◼️थानाध्यक्ष ने किया सख्ती से कार्रवाई का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नशे के बाद अब बेतालघाट क्षेत्र में जुआरियों की धमक बढ़ गई है। आसपास के क्षेत्रों से लोग बेतालघाट क्षेत्र में जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। दो पक्षों में हुए विवाद के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। बड़ी घटना का अंदेशा भी जताया है। मामले पर कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट में मामले पर कार्यवाही का दावा किया है।
बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में ताश के पत्तों की धमक बढ़ गई है। आरोप है कि समीपवर्ती क्षेत्रों से भी लोग जुआ खेलने बेतालघाट पहुंच रहे हैं। रोजाना लाखों के दाव लग रहे हैं। मंगलवार को मामला इंटरनेट पर भी वायरल हो गया। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र में मिलीभगत से जुए के अड्डे संचालित होने का खुला आरोप लगाया। देर शाम दो पक्षों में हुए विवाद से भविष्य में क्षेत्र का माहौल खराब होने का अंदेशा जताया है। दो पक्षों के विवाद को भी जुए से जोड़कर देखा जा यहा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार आए दिन हंगामा हो रहा है जिससे क्षेत्र का माहौल अशांत होता जा रहा है। शाम के वक्त कई अनजान लोग क्षेत्र में पहुंच रहे हैं जिससे माहौल खराब होने की भी चिंता सता रही। क्षेत्र वासियों ने मामले को गंभीरता से लें मामले में कठोर कार्यवाही की मांग उठाई है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। आरोप लगाया है कि मिलीभगत के जरिए जुए के अड्डे संचालित हो रहे हैं कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इधर थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार जुआ संचालित करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। दावा किया है कि जल्द टीम गठित कर छापेमारी अभियान चला मामले पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दावा किया है की क्षेत्र का मोहल्ला अशांत नहीं होने दिया जाएगा।