◼️बमस्यू गांव में मां भगवती की मूर्ति स्थापना व अखंड रामायण पाठ के बाद लगेगा भंडारा
◼️ कलश यात्रा व माता के जयकारों से माहौल भक्ति
◼️आसपास के गांवों से उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू गांव का माहौल माता के जयकारों से भक्तिमय हो उठा। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। भजन कीर्तन भी हुए। आसपास के समीपवर्ती गांवो से आस्था का सैलाब उमडा़। अखंड रामायण पाठ के बाद बुधवार को भंडारा लगेगा।
मंगलवार को बमस्यू क्षेत्र माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। आचार्य पंकज पांडे, श्याम दत्त पांडे, मोहन पांडे ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गांव से मुख्य बाजार होते हुए वापस गांव तक कलश यात्रा निकाली। माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पूजा अर्चना व भजन-कीर्तनो के साथ क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई। कार्यक्रम में बजोल, बजीना, डौरब, खुशालकोट, पातली, भुजान, गरमपानी, खैरना, लोहाली, छड़ा, लोहाली आदि क्षेत्रो के माता भक्तों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार बुधवार सुबह अखंड रामायण पाठ व मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारा लगेगा। इस दौरान मुकेश पांडे, भास्कर पांडे, श्याम सिंह, तेज सिंह, नंदन सिंह, देव सिंह, भीम सिंह, इंदर सिंह, सुंदर सिंह, कमल मेहरा आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।