◼️कार्य अधूरा छोड़ने पर विभाग ने अपनाया सख्त रुख
◼️ 1.83 करोड़ रुपये के भुगतान के बावजूद कार्य अधूरे
◼️तमाम गांवो को जोड़ने वाले सिल्टोना – ब्यासी मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भ्रष्टाचार की सड़क बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी तेज हो गई है। संबधित विभाग की सहायक अभियंता के अनुसार ठेकेदार के आधा अधूरा कार्य कर गायब होने पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। कार्य न करने पर अब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की जा रही है।
बदहाली का दंश झेल रहे सिल्टोना – ब्यासी मोटर मार्ग की मरम्मत व डामरीकरण के लिए एक वर्ष पहले करीब छह करोड रुपये की स्वीकृति मिली। शुरुआत में कार्य कर रहे ठेकेदार ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के लिए दिलचस्पी दिखाई पर एकाएक कार्य अधूरा छोड़ ठेकेदार गायब हो गया। तब से आज तक संबंधित ठेकेदार ने पलटकर नहीं देखा। हैरत तो यह है कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई ने ठेकेदार को 1.83 करोड रुपये का भुगतान भी कर डाला अब वर्तमान में सड़क बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है कई जगह करोड़ों की कीमत से किए गए कार्य भी दम तोड़ चुके हैं। वहीं सड़क पर डामरीकरण के लिए बिछाई गया सोलिंग कार्य दुर्घटना का सबब बन चुका है। उपेक्षा पर क्षेत्रवासियों का पारा सातवें आसमान पर है। ठेकेदार के कार्यो पर लापरवाही के मामले पर अब संबंधित विभाग भी हरकत में आ गया है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता के अनुसार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की जा रही है।