◼️रोजाना सुबह से शाम तक बन रही जाम की स्थिति
◼️पुलिस के नियमों की भी खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
◼️हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्री भी परेशान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना चौराहा जाम का गढ़ बन चुका है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रोजाना जाम की स्थिति बने रहने से हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्री भी परेशान है।
खैरना चौराहे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को चौकी पुलिस खैरना ने विशेष रणनीति बनाई। कुछ दिन नियमों के पालन से क्षेत्रवासियों को राहत भी मिली पर अब एक बार फिर चौराहे पर पुलिस का भय खत्म हो चुका है। चौराहे पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन जाम का सबब बन चुके हैं। सुबह से शाम तक कई बार जाम लग रहा है। जाम लगने ने हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्री भी परेशान है। क्षेत्रवासी भी कई बार चौराहे पर व्यवस्था चाक-चौबंद किए जाने की मांग उठा चुके हैं पर वाहन चालकों की मनमानी सब पर भारी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने मनमानी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने दावा किया है की अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाऐगा।