◼️ गांव में सप्ताहभर से भी अधिक समय से ठप पेयजल आपूर्ति
◼️ संबधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
◼️विधायक को ज्ञापन भेज व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के तमाम गांवो में पेयजल संकट बरकरार है। बूंदबूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। मजबूरी में गांव के वासिंदे दूरदराज से सिर पर पानी ढोने को मजबूर है। जोशीखोला गांव में सप्ताह भर से अधिक समय से पेयजल संकट बना हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है की संबंधित विभाग सुध नही ले रहा।
जोशीखोला गांव के वासिंदे पेयजल संकट से परेशान है। गांव के लोगो को डाभरवाडी़ योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद से ही जोशीखोला गांव की पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। आए दिन पेयजल समस्या से गांव के लोग परेशान है। परेशान ग्रामीणों ने विधायक नैनीताल सरिता आर्या को ज्ञापन भेज बताया है की व्यवस्था दुरुस्त नही की जा रही है। संबधित विभाग के अवर अभियंता से गुहार लगाने के बावजूद अवर अभियंता क्षेत्र में बारिस होने का हवाला दे रहे है जबकि क्षेत्र में बारिस ही नही हो रही। आरोप लगाया की विभाग जिम्मेदारी से बच रहा है। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।चेतावनी भी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन शुरु किया जाऐगा। ज्ञापन में मुन्ना नेगी, धीरज जोशी, गोपाल दत्त शर्मा, रेवाधर जोशी, आंनद बल्लभ पांडे, शंकर जोशी, कृपाल दत्त, ललित जोशी, प्रताप जोशी, दीपक जोशी, केडी शर्मा, मुन्नी देवी, चंपा देवी आदि के हस्ताक्षर है।