= आक्रोशित ग्रामीणों ने खनन अधिकारी को भेजा पत्र
= 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल के समीप खदान से चढ़ा पारा
= तत्काल रोक लगाए जाने की उठाई मांग
= गरमपानी के बाशिंदों ने भी मौत के मुंह में धकेलने का लगाया आरोप
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के ओडाडाडर क्षेत्र में रिवर ड्रेनिंग की आड़ में घंघरेठी क्षेत्र में खदान का आरोप लगा क्षेत्रवासियों ने खनन अधिकारी को ज्ञापन भेजा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से निर्माणाधीन पुल को भी खतरा होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। गरमपानी क्षेत्र के वासियों ने रिवर ड्रेनिंग की आड़ में लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का खुला आरोप लगाया है। दो टूक कहा है कि बरसात नजदीक होने के बावजूद अब तक नदी से मलबा सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
गरमपानी व घंघरेठी क्षेत्र के वासिंदो का पारा सांतवे आसमान पर है। घंघरेठी क्षेत्र के वासिंदो ने खान अधिकारी राजपाल लेघा को पत्र भेज कहा है की ओडाडाडर के नाम पर स्वीकृत रिवर ड्रेनिंग का कार्य घंघरेठी क्षेत्र में किया जा रहा है। समीप ही 16 करोड़ रुपये की लागत से पुल का कार्य निर्माणाधीन है। भारी-भरकम मशीन से खदान किए जाने से निर्माणाधीन पुल को भी खतरा होने की आशंका है। दो टूक कहा है कि यदि मनमानी की गई तो फिर गांव के लोग आंदोलन को विवश होंगे। उधर गरमपानी क्षेत्र के लोगों ने बरसात नजदीक होने के बावजूद मलबा नहीं हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। कहा है कि क्षेत्र के लोगों को मौत के मुंह में खड़ा कर दिया गया है। ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के मकसद से क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जल्द ही मामले को लेकर उच्च न्यायालय की शरण ली जाएगी।