= 21 से ज्यादा ग्रामीण मोतियाबिंद से ग्रसित
= रामगढ़ ब्लॉक के दूत्कानेधार गांव में लगा शिविर
= 42 ग्रामीणों को निशुल्क वितरित किए गए चश्मे
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के दूत्कानेधार गांव में विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में तुलसी टेली हेल्थ कार्यक्रम के तहत विशेष नेत्र शिविर लगा। बाबा हेड़ाखान ट्रस्ट रानीखेत के नेत्र विशेषज्ञों ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की आंखों की जांच कर निशुल्क चश्मे तथा दवाइयां वितरित की।
दूत्कानेधार गांव में लगे विशेष नेत्र शिविर में बाबा हेड़ाखान चैरिटेबल अस्पताल चिलियानौला(रानीखेत) से पहुंचे नेत्र विशेषज्ञ डा. अनुभव गुप्ता ने ग्रामीणों के आंखों की जांच की। शिविर में सौ से ज्यादा ग्रामीणों की आंखों की जांच कर 42 लोगों को चश्मे व दवाइयां वितरित की गई। 21 ग्रामीणों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई जिनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। तुलसी टैली हेल्थ कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर मनोज थपलियाल के अनुसार शिविर में स्पंदन तकनीक से ईसीजी व बीपी जांच भी की गई। चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताएं। बताया कि बेहतर जीवनशैली व खानपान से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। नेत्र शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए ग्रामीणों का बाबा हेड़ाखान ट्रस्ट चिलियानौला में ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान परविंदर बिष्ट, शांति, गीता, ललित पुरी, गोपाल कृष्ण, विजेता जोशी, माया आर्या, प्रियंका जलाल आदि मौजूद रहे।